काजीरंगा के पास बनेगा तीन पांच सितारा होटल: मंत्री

गुवाहाटी (असम), 11 मई (हि.स.)। राज्य के पर्यटन आदि मामलों के मंत्री जयंत मल्लबरूवा ने कहा है कि काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के आसपास तीन पांच सितारा होटल बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन होटलों के लिए आज स्थान का निरीक्षण करने के लिए वे पहुंचे हैं। मंत्री ने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दो पांच सितारा होटल ताज ग्रुप द्वारा बनाए जाएंगे, जबकि एक होटल हयात द्वारा बनाया जाना है। मंत्री ने बताया कि जून माह से इन तीनों ही होटलों के निर्माण का कार्य शुरू हो सके इसकी तैयारियां की जा रही है।

एक प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा कि काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की क्षमता के अनुसार इसमें पर्याप्त पर्यटक आते हैं। इससे अधिक पर्यटक यदि यहां पहुंचेंगे तो यहां के वन्य प्राणियों के लिए मुश्किलें पैदा होंगी। इस दौरान मंत्री ने पत्रकारों के अन्य कई सवालों के भी उत्तर दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर