बदरीनाथ विस उपचुनाव: दूसरे दिन दो उम्मीदवारों ने लिए नामांकन पत्र

गोपेश्वर, 15 जून (हि.स.)। बदरीनाथ विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन शनिवार को दो उम्मीदवार ने नामांकन पत्र खरीदे।

एआरओ राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन भाजपा के उम्मीदवार राजेन्द्र भण्डारी और निर्दलीय उम्मीदवार नवल खाली ने नामांकन पत्र लिए। अब तक कुल पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिए हैं। पहले दिन सैनिक समाज पार्टी के उम्मीदवार हिम्मत सिंह नेगी, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिलवर सिंह फर्स्वाण और निर्दलीय उम्मीदवार सुनील हटवाल ने नामांकन पत्र खरीदा था। पहले दो दिनों में किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र जमा नहीं किया है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार, 14 जून से शुरू हो गई है। नामांकन का समय सुबह 11बजे से शाम तीन बजे तक रखा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर