चुनाव आयोग के निर्देश पर मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की कि जांच

गोपालगंज, 12 मई (हि.स.)। जिले में 25 मई को होने लोकसभा आम चुनाव को लेकर रविवार को अपने पार्टी के लिए चुनाव प्रचार प्रसार करने बैकुंठपुर विधान सभा क्षेत्र के गोविंद दास उच्च विद्यालय में पहुंचें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा स्थल के समीप हेलीकॉप्टर का चुनाव आयोग के निर्देश पर व्यय प्रेक्षक प्रदीप शर्मा (आईआरएएस) के नेतृत्व में व्यय प्रेक्षक की टीम ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड की देखरेख में जांच किया। साथ के साथ वीडियो भी कराया गया।

चुनाव आयोग के निर्देश पर सभा स्थल का ड्रोन कैमरे से निगरानी भी किया गया।चुनाव प्रेक्षक के अनुसार चुनाव आयोग का आदेश है की सभी स्टार प्रचारक को हेलीकॉप्टर की जांच पड़ताल किया जाय,जिसके आदेश के आलोक में जहां जहां कमर्शियनल हैली पैड के साथ अन्य जगहों पर उतरने वाले स्टार प्रचारको की हेलीकॉप्टर की जांच पड़ताल करने का निर्देश आयोग से प्राप्त हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अखिला/चंदा

   

सम्बंधित खबर