ऑटो-टैक्सी चालकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दस्तावेजों का किया गया निरीक्षण

स्वास्थ परीक्षण

जगदलपुर, 13 मई (हि.स.)। जिला मुख्यालय में यातायात पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में शहर के सभी ऑटो एवं टैक्सी चालकों को यातायात शाखा बुलाकर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान वाहन चालकों के दस्तावेजों का निरीक्षण किया गयाऑटो एवं टैक्सी चालकों को वर्दी धारण कर वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने यात्रियों से निर्धारित किराया से अधिक राशि नहीं लेने, यात्रियों से किसी भी प्रकार से अभद्रता पूर्ण व्यवहार नहीं करने,परमिट अनुसार ही यात्रियों को बैठाने, ख़तरनाक तरीक़े से वाहन न चलाने, भीड़-भाड़ वाले स्थानों में बेतरतीब तरीक़े से वाहन पार्क कर यातायात बाधित नहीं करने इत्यादि महत्वपूर्ण हिदायतें दिए गए।

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगभग 80 से अधिक वाहन चालकों का बीपी शुगर नेत्र इत्यादि से संबंधित स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया साथ ही नये चालकों की जानकारी यातायात विभाग में उपलब्ध रहे इसके लिए इन चालकों को यातायात विभाग के द्वारा नवीन आइडेंटिफिकेशन नंबर जारी किए गए । इस दौरान यातायात प्रभारी आभिजीत भदौरिया एएसआई परिमल दास, एएसआई राजकुमार आडिल, एएसआई अनिल कुलदीप, प्रधान आरक्षक नेमी चंद्र देवांगन, आरक्षक फलेश्वर यादव , आरक्षक भूनेश्वर भंडारी स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमर बांसवार, सुश्री दिव्या पांडेय, नेत्र सहायक अधिकारी हनुमंत राव, जयंत देशमुख,सुश्री नमिता,श्रीमती कविता पांडेय मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे /केशव

   

सम्बंधित खबर