पिछले कई वर्षों से नहीं हुई कुएँ और टंकी की सफाई, विद्यार्थी दूषित पानी पीने को विवश

लखनपुर। स्टेट समाचार 
 गर्मियों के दिनों मे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन समय-समय पर लोगों को जागरूक करता है कि गर्मी के मौसम में ज्यादातर बीमारियां पानी से संबंधित होती हैं इसलिए साफ पानी पिए पानी के साफ नहीं होने पर इसमें कीटाणु पनपने की दशा में इसका सेवन करने से बीमार पडऩे की आशंका भी बढ़ जाती है। यदि पानी को साफ नहीं करते है तो जल जनित बीमारी से संक्रमित होने की आशंका बढ़ जाएगी और लोग बीमार पडऩा शुरू हो जाएंगे ऐसी ही हालत इन दोनों लखनपुर हाई स्कूल की है यहां पर बच्चे दूषित पानी पी रहे हैं, बस स्टैंड के निकट लखनपुर हाई स्कूल स्कूल में पानी की टंकी और कुआ की सालों से सफाई नहीं हुई है। इससे टंकी और कुआं गंदा हो गया है। इसी कुँए और गंदी टंकी का पानी विद्यार्थियों के  साथ साथ स्थानीय दुकानदार और यात्रियों को पीना पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदारों ने पानी में कीड़े होने की शिकायत की है। साथ ही टंकी और कुआं  की सफाई कराने की मांग की है। ताकि विद्यार्थियों स्थानीय दुकानदार और यात्रियों  को दूषित पानी पीने से बीमारी का खतरा न हो। स्थानीय दुकानदार, राजीव गुप्ता,विशाल कुमार, संदीप सिंह, ने बताया कुआ और टंकी की कई सालों से सफाई नहीं की गई है। इससे  पानी में कीड़े निकलते हैं। इससे स्थानीय दुकानदारों  ने अपने घरों से पानी लाना शुरू कर दिया है। वहीं दुकानदारों ने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन को भी दी ताकि बच्चों को यहां से पानी पीना बंद किया जा सके।दुकानदारों ने  बताया की स्कूल में 400 के विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। कई दर्जनों  दुकानदार इसी पानी का इस्तेमाल करते है। और रोजाना सैकड़ो यात्री यहीं से पानी पीते हैं जो इस गंदे पानी से अनजान है, अगर ऐसे ही विद्यार्थी पानी पीते रहे तो वह बीमार हो सकते है, वही इस बारे मे जब स्कूल के प्रधानाचार्य तरसेम शर्मा से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि  कुछ दिनों पहले स्थानीय दुकानदारों ने उन्हें इस बारे में जानकारी दी जिसके बाद  तमाम विद्यार्थियों का इस कुएं टंकी  का पानी पीना बंद करवा दिया है। और ट्यूबवेल की लाइन से शुद्ध पानी दिया जा रहा है, और इस संबंध में लिखित में मुंसिपल कमेटी और संबंधित विभाग  को लिखित में जानकारी दे दी गई है

 

   

सम्बंधित खबर