तेंदुए ने सात भेंडो को मौत के घाट उतारा

बनी
लगातार बीच-बीच में तेंदुए के हमले से पशुपालको को उठाना पड़ रहा है नुकसान जिसके चलते फिर एक बार पंचायत कांथल में तेंदुए ने पशु शैड में हमला बोलकर सात भेंडो को अपना शिकार बनाया। एसडीएम बनी सतीश शर्मा सूचना मिलने पर उन्होंने राजस्व विभाग और पशुपालन विभाग की टीम को मौके पर जाने के लिए निर्देश जारी किए। उपरोक्त भेंडो के मालिक वसीरा  पुत्र टीकू राम निवासी कांथल मोडा डाडू ने बताया कि बुधवार की रात को उनके द्वारा घर के नजदीक बनाए गए पशु शेड पर हमला बोलकर तेंदुए ने सात भेंडो को मोड़ के घाट उतार दिया जबकि उन्हें सुबह पशु शेड पर जाकर पता लगा। उन्होंने बताया कि भेड़ बकरी पालकर वह अपने परिवार का पालन पोषण करते आ रहे हैं ।  उन्होंने तहसील प्रशासन से मांग की है कि वह उनकी आर्थिक सहायता करें। वहीं एसडीएम बनी मैं सूचना मिलते ही राजस्व विभाग और पशुपालन विभाग की टीम को निर्देश जारी किया कि वह मौके पर जाकर स्थिति और नुकसान का जयाज लें।

   

सम्बंधित खबर