ऋषिकेश में 18 मई से द्वितीय नार्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता

कराटे प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए संगठन के पदाधिकारी छाया विक्रमकराटे प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए संगठन के पदाधिकारी छाया विक्रमकराटे प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए संगठन के पदाधिकारी छाया विक्रमकराटे प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए संगठन के पदाधिकारी छाया विक्रम

ऋषिकेश, 14 मई (हि.स.)। उत्तराखंड कराटे अकादमी ऋषिकेश में 18 मई से दो दिवसीय दूसरी नार्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इसका शुभारंभ शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल करेंगे।

यह जानकारी उत्तराखंड कराटे अकादमी के महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने देते हुए बताया कि उक्त प्रतियोगिता में सात राज्यों से उत्तराखंड, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान दिल्ली, पश्चिम बंगाल हरियाणा से लगभग 600 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इसमें प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा, इसी के साथ कीट भी दी जाएगी।

इस दौरान ऑल टीम को ट्रॉफी भी दी जाएगी। खिलाड़ियों के रहने के लिए संगठन की ओर से सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। दूसरे दिन की प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट करेंगे।

पत्रकार वार्ता में राजेंद्र गुप्ता,डी बी एस रावत, शिव मोहन मिश्रा, डीपीरतूडी भी उपस्थिति थे।

हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/रामानुज

   

सम्बंधित खबर