24 सड़कों के निर्माण को शासन ने दी स्वीकृति

देहरादून, 10 जनवरी (हि.स.)। शासन ने प्रदेश की जिन 24 सड़कों को स्वीकृति दी है।

इनमें देहरादून कालसी ग्राम पंचायत दिलउ के अन्तर्गत मुख्य मोटरमार्ग दैखईलान से भको ईला खेड़ा तक। देहरादून कालसी ग्राम पंचायत डिमउ के मुख्य मोटर मार्ग से कफाणी बस्ती तक। देहरादून कालसी क्वानु हष्टी मिनस मोटर मार्ग से प्राथमिक विद्यालय कांडोई जामुवा तक।देहरादून चकराता के ग्राम पंचायत कुल्हा के अन्तर्गत अपर कुल्हा से बगिया तक के मार्ग शामिल हैं।

हरिद्वार में जिन मार्गों को स्वीकृति मिली है, उनमें बहादराबाद /ग्राम भागीरथी नगर व ग्राम खाड़ गांव को जोड़ती हुई कच्ची सड़क को सीसी सड़क निर्माण कार्य। लक्सर/ ग्राम पंचायत अको ढाकला से खेड़ी कलां मध्य सीसी सड़क निर्माण कार्य सहित कुल 13 सड़कें शामिल हैं।

इसी प्रकार उत्तरकाशी जनपद के जिन सड़कों को स्वीकृति मिली है उनमें उत्तरकाशी डुण्डा/ ग्राम सभा सिरी के सड़क से पाल्या धौंतरी तक सड़क निर्माण। नौगांव के मोटर रोड़ से गोदिन गांव तक। नौगांव मोटर रोड़ से कण्डारी गांव बस्ती तक। नौगांव खमुण्डी मल्ली में मोटर मार्ग से थाता गांव तक सड़क निर्माण। नौगांव के ग्राम पंचायत रिखाउ मोटर रोड़ से सुराणा तक। पुरोला के रामावेष्टी मोटर मार्ग से पल्ली वेष्टी तक मोटर मार्ग निर्माण कार्य। पुरोला के पोरा में मोटर मार्ग निर्माण शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

   

सम्बंधित खबर