एनसीसी ग्रुप कमांडर जम्मू ने कैडेटों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया

जम्मू, 15 मई (हि.स.)। एनसीसी जम्मू ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर पीएस चीमा ने डीजी एनसीसी की ओर से कैडेट वेलफेयर सोसाइटी नीति के तहत डीपीएस राजबाग, कठुआ के कैडेट प्रतीक शर्मा, अभिनय शर्मा और पवन शर्मा को 6000 रुपये के चेक देकर सम्मानित किया। सर्वश्रेष्ठ कैडेट पुरस्कार के रूप में 3500 रुपये का चेक जीडीसी महिला कठुआ की कैडेट मुस्कान ठाकुर को दिया गया।

बातचीत के दौरान कैडेटों ने खुलकर अपनी आकांक्षाएं साझा कीं कि वे अपने जीवन में क्या बनना चाहते हैं। जूनियर कैडेट रूद्र शर्मा सेना के डॉक्टर बनने की इच्छा रखते हैं और कैडेट प्रतीक शर्मा और कैडेट अभिनय शर्मा अधिकारी के रूप में सेना में शामिल होने की इच्छा रखते हैं। सर्वश्रेष्ठ कैडेट का पुरस्कार प्राप्त करने वाली कैडेट मुस्कान ठाकुर ने वंचित बच्चों पर शोध करने के लिए एक राजनेता के साथ एक छात्र के रूप में अपना नामांकन कराया है और वह इस बदलाव को प्रभावित करने के लिए एक नीति निर्माता के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवाओं, आईएएस में प्रवेश करना चाहती हैं। एनसीसी ग्रुप जम्मू के ग्रुप कमांडर ने कैडेटों को बधाई दी और डीपीएस राजबाग कठुआ के संस्थान के प्रमुख विवेक अरोड़ा और एएनओ की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर