कुमाऊं विश्वविद्यालय ने नये पुनरीक्षित पाठ्यक्रम पर अगले छह दिनों में मांगे सुझाव

नैनीताल, 16 मई (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने हितधारकों से पाठ्यक्रम के सम्बन्ध में अपने सुझाव ईमेल के माध्यम से आगामी 22 मई यानी अगले छह दिनों में देने को कहा है।

उन्होंने कहा है कि बीते 23 अप्रैल को जारी शासनादेश के अनुपालन में विश्वविद्यालय के अपने परिसर और संबद्ध महाविद्यालयों में प्रचलित पाठ्यक्रमों को वर्तमान परिप्रेक्ष्य और भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत रोजगारपरक बनाये जाने की ओर अग्रसर है। इसी क्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत वर्तमान में लागू अन्तिम न्यूनतम समान पाठ्यक्रम के अनुरूप पुनरीक्षित-निर्धारित किये जाने के पश्चात इसे सभी संबंधित हितधारकों के अवलोकन के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट में अपलोड कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर