नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए साहिबगंज-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन शॉर्ट ओरिजिनेट

फाइल फोटो

भागलपुर, 17 मई (हि.स.)। मालदा डिवीजन के सबौर स्टेशन पर टावर वैगन साइडिंग के चालू होने के संबंध में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 19 मई (रविवार) को 15 घंटे (08:00 बजे से 23:00 बजे तक) ट्रैफिक ब्लॉक की योजना बनाई गई है।

इसे लेकर 03037/03038 साहिबगंज-भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर (19 मई को शुरू होने वाली यात्रा) कहलगांव से शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

   

सम्बंधित खबर