मां ने हरिद्वार के नामी स्कूल के दो शिक्षकों पर पुत्र के उत्पीड़न का लगाया आरोप

हरिद्वार, 19 मई (हि.स.)। सिडकुल के एक पब्लिक स्कूल में नौवीं कक्षा में अध्यनरत एक छात्र के उत्पीड़न का मामला सामने आया है। इस संबंध में छात्र की मां ने दो शिक्षकों पर पुत्र के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर भी आरोप लगाया है।

सिडकुल पुलिस को दी गई शिकायत में महिला आशिमा ने बताया कि उसका 14 वर्षीय पुत्र रोशनाबाद के न्यू सेंट थॉमस एकेडमी स्कूल में कक्षा नौ में अध्यनरत है। उनका आरोप है कि 16 मई को उसका बेटा स्कूल गया था, जहां शिक्षक अब्दुल कादिर और वंश शर्मा ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोप है कि प्रधानाचार्य के इशारे पर ही उसके बेटे की पिटाई की गई है। मारपीट में उसके बेटे को गंभीर चोट पहुंची है और उसका बेटा बुरी तरह डरा सहमा हुआ है।

एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपी शिक्षकों के खिलाफ छात्र से मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामला बेहद ही गंभीर है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर