लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में करीब तीस हजार मतदाता पहली बार डालेंगे वोट

लखनऊ, 19 मई(हि.स.)। लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन टीम की कड़ी मेहनत के बाद 30 हजार, 96 नए मतदाता बनाये गए हैं। वह लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे। नवीन मतदाताओं में लखनऊ उत्तर विधानसभा सबसे आगे है। इस विधानसभा में सर्वाधिक 7711 नवीन मतदाता बनाये गए हैं।

उल्लेखनीय है कि लखनऊ निर्वाचन अधिकारी ने विगत दिनों नवीन मतदाताओं के पहचान पत्र बनाने के लिए बड़ी बैठक की। इसके बाद लोकसभा क्षेत्र में बीएलओ की टीम ने 18 से 19 वर्ष की आयु के बीच के महिला वर्ग व पुरुष वर्ग के नवीन मतदाताओं से हाईस्कूल की मार्कशीट व आधार कार्ड के माध्यम से उनके ऑनलाइन आवेदन कराये। जिससे लखनऊ में बड़ी संख्या में नवीन मतदाता बनाये जाने में सफलता मिली।

लखनऊ लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न विधानसभाओं में पुरुष वर्ग और महिला वर्ग के नवीन मतदाताओं में लखनऊ पश्चिम विधानसभा में 4072 पुरुष और 3602 महिला, लखनऊ उत्तर विधानसभा में 4051 पुरुष और 3660 महिला, लखनऊ पूर्व विधानसभा में 3038 पुरुष और 2549 महिला, लखनऊ मध्य विधानसभा में 2228 पुरुष और 2025 महिला और लखनऊ कैण्ट विधानसभा में 2533 पुरुष तथा 2338 महिला नवीन मतदाता बनाये गये।

लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में 21 लाख, 72 हजार, 171 मतदाता

लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में कुल 21 लाख, 72 हजार, 171 मतदाता है। इसमें लखनऊ पूर्व में 4 लाख, 64 हजार, 510 मतदाता, लखनऊ पश्चिम में 4 लाख, 70 हजार, 828 मतदाता, लखनऊ उत्तर में 4 लाख, 90 हजार, 697 मतदाता, लखनऊ मध्य 3लाख, 75 हजार, 14 मतदाता तथा लखनऊ कैण्ट में 3 लाख, 71 हजार, 122 मतदाता हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/राजेश

   

सम्बंधित खबर