बारामूला संसदीय क्षेत्र में दोपहर 3ः00 बजे तक 45.22 प्रतिशत और लद्दाख संसदीय क्षेत्र में 61.26 प्रतिशत मतदान दर्ज

बारामूला, 20 मई (हि.स.)। बारामूला संसदीय क्षेत्र में दोपहर 3ः00 बजे तक सभी मतदान केंद्रों पर 45.22 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी जम्मू-कश्मीर के कार्यालय ने यह जानकारी दी। वहीं दूसरी ओर लद्दाख संसदीय क्षेत्र में दोपहर तीन बजे तक 61.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। गर्म मौसम के बावजूद लोग अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं मतदान कर रहे हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दोपहर तीन बजे तक बांदीपोरा में 46.86, बारामूला में 39.44, बीरवाह में 46.00, बडगाम में 40.71, गुलमर्ग में 44.99, गुरेज (एसटी) में 35.02, हंदवाड़ा में 53.06, करनाह में 48.17, कुपवाड़ा में 45.17, लंगेट में 50.97 , लोलाब में 46.97, पट्टन में 43.02, रफियाबाद में 47.48, सोनावारी में 46.55, सोपोर में 31.11, त्रेहगाम में 47.17:, उडी में 50.20, वागूरा - क्रीरी में 40.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

अधिकारी के अनुसार लद्दाख संसदीय क्षेत्र में दोपहर तीन बजे तक 61.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अधिकारी ने बताया कि दोपहर तीन बजे तक कारगिल में 66.05 प्रतिशत और लेह में 56.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान

   

सम्बंधित खबर