बुद्ध पूर्णिमा पर सद्भावना सत्संग समारोह


उधमपुर । स्टेट समाचार
मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री हंस ज्ञान मंदिर राजपुरा मांगोत्रिआं में सद्भावना सत्संग समारोह आयोजित किया गया। समारोह के  मुख्य अतिथि प्रोटोकॉल और हॉस्पिटैलिटी के पूर्व निदेशक सोभे राम थे।इस मौके पर राजपुरा में श्री हंस प्याऊ का आयोजन कर राहगीरों को ठंडा-मीठा शरबत व बिस्कुट-ब्रेड आदि वितरित किये गए।महात्मा समता बाई ने कहा कि राजमहलों में पले-बढ़े सिद्धार्थ सच्ची शांति की खोज में राजसी सुखों को त्याग कर सत्य की खोज में निकल गए। सुजाता की प्रेरणा से उन्हें बोधिसत्व अर्थात आत्मिक आंनद की प्राप्ति हुई, जिसका उन्होंने चारों दिशाओं में प्रचार-प्रसार किया। बाई जी ने कहा कि उस ज्ञान को जानकर ही जीवन सफल होगा।महात्मा अनुरोध बाई ने समझाया कि जो अनुभूति महात्मा बुद्ध ने प्रदान की वह तो समय के सत्पुरुष की शरण में ही सुलभ हो सकती है।आत्मतत्व अर्थात स्वयं को जानकर जो आत्मस्थ होकर विचरण करते हुए संसारी जीवों को कल्याणकारी ज्योति से धन्य करे, वही बुद्ध है। उस शक्ति के रहते ही यह शरीर क्रियाशील है, जिसके निकलते यह निर्जीव हो जाता है।इस अवसर पर प्रोटोकॉल और हस्पिटालिटी के पूर्व निदेशक और रामनगर एक के जिला पार्षद प्रेमी मूलराज ने भी अपने  विचार रखे। कार्यक्रम के आखिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

 

   

सम्बंधित खबर