हज यात्रियों को झंडी दिखाकर किया रवाना °


उधमपुर । स्टेट समाचार
 एडिशनल डीसी उधमपुर जोगिंद्र सिंह ने डीसी कार्यालय से जिले के हज यात्रियों के एक समूह की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हज यात्रा पर जिला उधमपुर से तीसरे जत्थे के रूप में 14 तीर्थ यात्री रवाना हुए।
इस अवसर पर हज करने जा रहे यात्रियों ने सरकार व प्रशासन द्वारा ट्रांसपोर्ट को छोडक़र उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं पर संतुष्टि जताई। उनका कहना था कि वैसे तो यह यात्रा 45 दिन की है लेकिन वहां पर कितना समय लगता है यह समय ही बताएगा।
इस अवसर पर एडीसी ने भी उनको हज यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि वह वहां पर सब देशवासियों की सुख समृद्धि के लिए दुआ करें ताकि आपसी भाईचारा व शांति का माहौल बना रहे और देश व हमारा प्रदेश विकास के पथ पर चलकर नई ऊंचाइयों छुए।

 

   

सम्बंधित खबर