सिद्धार्थनगर डीएम पवन अग्रवाल ने सपत्नी और एसपी प्राची ने लाइन में लगकर किया मतदान

सिद्धार्थनगर डीएम पवन अग्रवाल ने सपत्नी और एसपी प्राची ने लाइन में लगकर किया मतदान

सिद्धार्थनगर , 25 मई (हि.स.)। लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में अधिक से अधिक मतदान को लेकर अधिकारियों द्वारा भी चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने के साथ-साथ अपने-अपने मताधिकार को प्रयोग किया जा रहा है। इसी कड़ी में सिद्धार्थनगर जनपद में चल रहे मतदान के बीच जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने लाइन में लगकर मतदान कर चुनाव में अपनी जिम्मेदारी को निभाया और एक बेहतर संदेश दिया है।

सिद्धार्थनगर जनपद के जिलाधिकारी पवन अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ और पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने लाइन में लग कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अपने मत का प्रयोग कर जनपदवासियों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस दौरान जनता से अपील की कि घरों से निकलकर अपने-अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुनाव के महापर्व और मजबूत लोकतंत्र के लिए सहभागी बने।

एसपी ने मतदान केन्द्र पर लगे सेल्फी प्वांइट से मतदान के बाद अपनी फोटो सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट की है। डीएम और एसपी के द्वारा लाइन में लगकर मतदान करने की काफी चर्चा में है।

हिन्दुस्थान समाचार/डा.बलराम/मोहित/दीपक/राजेश

   

सम्बंधित खबर