चार दुकानों और एक स्कूूल लगी आग, मची अफरा-तफरी

हल्द्वानी, 10 जून (हि.स.)। बनभूलपुरा थाने क्षेत्र में सोमवार की दोपहर चार दुकानों और एक स्कूल में आग लग गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार पहले एक दुकान में वेल्डिंग की चिंगारी से आग लगी। देखते ही देखते आग ने चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। आग ने समीप ही स्थित एक स्कूल को भी अपनी चपेट में ले लिया और फर्नीचर स्वाहा हो गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गयी।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता /वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर