अवैध मांस के साथ एक युवक गिरफ्तार

हरिद्वार, 25 मई (हि.स.)। रुड़की कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक आरोपित को अवैध मांस के साथ गिरफ्तार किया है।

पशु कटान कर मांस की सप्लाई करने की सूचना पर आज पुलिस ने एक दुकान पर छापेमारी की। छापेमारी की भनक लगते ही आरोपित फरार हो गया। जबकि दुकान में मौजूद दूसरे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से भैंस का मांस, कटान के उपकरण और मांस सप्लाई में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली।

पुलिस की छापेमारी की भनक पाकर संदिग्ध युवक दुकान के बाहर से ही फरार हो गया था। दुकान में मौजूद फईम उर्फ सोनू निवासी ईमली रोड रुड़की थाना कोतवाली, हरिद्वार के कब्जे से पुलिस ने 120 किलो भैंस का मांस और पशु कटान के उपकरण बरामद किए गए। दुकान पर पकड़ा गया आरोपित युवक पुलिस को मांस की कोई रसीद नहीं दिखा पाया। उसने पुलिस को बताया कि उक्त मांस मौके से भागा युवक कहीं से काटकर यहां लाया गया था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। पुलिस फरार आरोपित की तलाश में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर