छठे चरण में मेनका गांधी समेत अन्य के भाग्य का फैसला ईवीएम में बन्द

In the sixth phase, the fate of Maneka Gandhi and others was decided in the ballot box, claims, some are strong and some are rejected.In the sixth phase, the fate of Maneka Gandhi and others was decided in the ballot box, claims, some are strong and some are rejected.In the sixth phase, the fate of Maneka Gandhi and others was decided in the ballot box, claims, some are strong and some are rejected.In the sixth phase, the fate of Maneka Gandhi and others was decided in the ballot box, claims, some are strong and some are rejected.In the sixth phase, the fate of Maneka Gandhi and others was decided in the ballot box, claims, some are strong and some are rejected.

सुलतानपुर, 25 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान सम्पन्न होने के बाद प्रमुख दलों ने अपने-अपने जीत का दावा किया है। हालांकि छठे चरण में मेनका गांधी समेत अन्य के भाग्य का फैसला ईवीएम में बन्द हो चुका है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल का दावा है कि भाजपा का आंकड़ा चार सौ पार पहुंच रहा है, इंडिया गठबंधन को जनता ने नकार दिया है। फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी। जनता ने भाजपा के विकास, सुरक्षा, सुशासन को स्वीकार किया है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व शहर के पूर्व विधायक अनूप संडा ने कहाकि छठे चरण के चुनाव सम्पन्न होने के बाद जो रुझान आ रहे हैं, उससे साफ हो गया है कि इंडी गठबंधन प्रचंड बहुमत की ओर है। अखिलेश यादव की लोकप्रियता व घोषणा पत्र ने जनता को प्रभावित किया है। जनता ने इंडी गठबंधन को जमकर वोट किया है। भाजपा का चार सौ पर का नारा झूठ साबित होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक 53.6 प्रतिशत मतदान हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर

/राजेश

   

सम्बंधित खबर