स्वामी प्रणवानंद विद्या मंदिर आग से जलकर खाक

उत्तर दिनाजपुर, 26 मई (हि.स.)। भारत सेवाश्रम संघ द्वारा संचालित स्वामी प्रणवानंद विद्या मंदिर आग से जलकर खाक हो गया है। घटना रविवार को दालखोला भुसामनी के कॉलेज मोहल्ले की है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आज सुबह विद्या मंदिर के बगल के इलाके के निवासियों ने आग देखी। उन्होंने यह बात स्वामीजी को बताई जो उस समय मुख्य मंदिर में थे। सूचना पाकर दालखोला पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग से स्कूल के 13 टिन के घर जलकर खाक हो गए। इसके साथ ही स्कूल के सारे दस्तावेज भी जल गए।

दालखोला आश्रम के प्रभारी स्वामी विराटानंदजी महाराज ने बताया कि वर्तमान में इस विद्यालय में लगभग 160 छात्र हैं। पिछले कुछ दिनों से परीक्षाएं भी चल रही थी। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी होगी।

दालखोला फायर स्टेशन के प्रभारी अधिकारी शेख आसिफ ने कहा कि फिलहाल आग लगने का कारण बताना संभव नहीं है। जांच के बाद ही आग लगने का सही कारण बता सकता हूं। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर