ओवरहेड तार टूटने से आमता-हावड़ा शाखा में ट्रेनों की आवाजाही बाधित

हावड़ा, 01 जुलाई (हि.स.)। ओवरहेड तार टूटने से सोमवार सुबह आमता-हावड़ा शाखा में ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गयी। इस घटना के बाद इस लाइन पर तीन घंटे तक लोकल ट्रेनें सेवा बंद रही। सप्ताह के पहले दिन हावड़ा जाने वाली ट्रेन में यात्रियों को इस समस्या से परेशानी उठानी पड़ी।

सूत्रों के अनुसार, लोकल ट्रेन आमता से हावड़ा जा रही थी। बड़गछिया स्टेशन के पास ट्रेन अचानक रुक गयी। ट्रेन का ओवरहेड पेंटोग्राफ तार टूट गया जिससे ट्रेन सुबह से करीब तीन घंटे तक खड़ी रही। इस घटना से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस वजह से इस लाइन पर अन्य ट्रेनें भी रुकी रही। मरम्मत के बाद सुबह करीबन नौ बजे ट्रेनों की आवाजाही सामान्य हुई। हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा

   

सम्बंधित खबर