सायन अस्पताल के सामने वृद्ध महिला को कार से कुचलने वाले डॉक्टर को मिली जमानत

मुंबई, 26 मई (हि.स.)। मुंबई के सायन अस्पताल की ओपीडी बिल्डिंग के गेट नंबर 7 के सामने वृद्ध महिला को कार से कुचलने वाले डॉ. राजेश ढ़ेरे को कोर्ट ने 20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है।

पुलिस के अनुसार सायन अस्पताल में डॉ. राजेश ढ़ेरे ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए रुबेदा शेख (60) नामक वृद्ध महिला को कुचल दिया था। इस घटना के बाद बेहोश महिला को तत्काल सायन अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन महिला की मौत हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद पुलिस ने डॉ. राजेश ढ़ेरे को गिरफ्तार किया, लेकिन कोर्ट ने आरोपित डॉक्टर को न्यायिक कस्टडी में भेज दिया।

डॉ. राजेश ढ़ेरे के वकील ने तत्काल कोर्ट में जमानत याचिका पेश की, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने डॉक्टर को बीस हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। हालांकि, कोर्ट ने आरोपित डॉ. को पुलिस जांच में सहयोग करने का आदेश जारी किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

   

सम्बंधित खबर