जेडपीएस में विभिन्न हाउस कैप्टेन का चयन कर सौंपी गई जिम्मेवारी

अररिया, 27 मई(हि.स.)। जोगबनी स्थित जेनिथ पब्लिक स्कूल में नए सत्र के लिए सोमवार को इंटरनल हाउस कैप्टेन सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख का चयन कर उन्हें उनकी जिम्मेवारी सौंपी गई।स्कूल के आर्यभट्ट हाउस के लिए बालक वर्ग में कैप्टेन रिशांत राज और बालिका वर्ग में आस्था अर्पित,डिसिप्लिन इंचार्ज ऋतिक कुमार,आदिति सोम,नेटनेस इंचार्ज लोकेश मिश्रा,श्रीनन्दना जी , स्पोकन इंचार्ज ऋषि सोनी और साज़िया परवीन को बनाया गया ।

बुद्धा हाऊस के हाऊस कैप्टेन यस राज और सुहानी शर्मा , डिसिप्लिन इंचार्ज उमंग सिंह और सारथी झा , नेटनेस इंचार्ज आशीष मंडल और शाक्षी कुमारी,स्पोकन इंचार्ज अरमान और अनुष्का सिंह को जिम्मेवारी सौंपी गई।उसी तरह चाणक्य हाऊस कैप्टेन अनंत राज और वैष्णवी कुमारी , डिसिप्लिन इंचार्ज हमजा और लक्ष्मी यादव , नेटनेस इंचार्ज प्रेरणा कुमारी , स्पोकन इंचार्ज आयुष राज और मनतशा अली तथा द्रोणा हाऊस के लिए हाऊस कैप्टेन अर्श राज , ज़िकरा सुंडस , डिसिप्लिन इंचार्ज भास्कर चौधरी , शनिग्धा स्वरूपा पांडा , नेटनेस इंचार्ज पार्थ और स्वाती भगत , स्पोकन इंचार्ज साहिल शशि और रिया कुमारी का चुनाव किया गया।इन सभी को प्रिंसिपल कविता खान और निदेशक खुर्शीद खान ने हाऊस बैज और हाऊस पट्टा लगा कर सम्मानित किया और सभी को उनके काम और जिम्मेवारी के बारे में बताया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर