भीषण गर्मी : संदिग्ध हालात में पांच की मौत

जोधपुर, 28 मई (हि.स.)। प्रदेश सहित मारवाड़ में भीषण गर्मी का दौर बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों में भीषण गर्मी से अचानक लोगों की तबीयत खराब होने के साथ मौतें होने लगी है। प्रदेश भर में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, मगर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। जोधपुर में भी भीषण के चलते परिवार के लोग अपनों को तबीयत खराब होने पर अस्पताल ला रहे है। मगर तब तक उनकी मृत्यु हो जाती है। शहर के पांच जगहों पर लोगों की मौत हुई है। प्रथम दृष्टया पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द कर दिए है। मौतें गर्मी से हुई अथवा किसी अन्य कारण से इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो पाएगा। मौतों को लेकर राजस्थान का चिकित्सा विभाग पुष्टि नहीं करता है।

सूरसागर पुलिस के अनुसार ब्यावर सिटी के चिचड़ली मोहल्ला कुंदन भवन निवासी राधेश्याम पुत्र स्व. रामचन्द्र प्रजापत ने पुलिस को बताया कि उसके छोटे भाई सीताराम जो कि स्नेहिल गार्डन के पीछे किताबो की फैक्ट्री में मजदूरी करता था। उसकी रात्रि के में फैक्ट्री में सो रहा था जिसकी ज्यादा गर्मी के कारण तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई।

इसी तरह बोरानाड़ा थाने में दी रिपोर्ट में शेरगढ़ के गजसिंहपुरा निवासी हुकम सिंह पुत्र धन सिंह ने पुलिस कोबताया कि पाल गांव में उसके भाई राजेन्द्र सिंह की ज्यादा गर्मी होने के कारण अचानक मौत हो गई। वहीं मंडोर थाने में दी रिपोर्ट में देवनारायण कॉलोनी उदयपुर रोड कुंधी नाका साकेत नगर ब्यावर सिटी निवासी बाबूलाल पुत्र भीखाराम गवारिया ने पुलिस को बताया कि 27 मई को आंगणवा क्षेत्र में उसे भाई गणपतराम पुत्र भीखाराम गवारिया की अचानक संदिग्ध हालत में तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई।

जबकि करवड़ थाने में दी रिपोर्ट में यूपी के बागवत जिले के सिहावरी हरी के लुहारू निवासी अनिल पुत्र मामचंद यादव ने पुलिस को बताया कि 28 मई को उसके साढू खारोलान निवासी जसवीर सिंह पुत्र तेजाराम यादव की अचानक तबीयत खराब होने से अस्पताल लेकर गए जहां पर उपचार के बीच उसकी मौत हो गई।

खांडाफलसा थाने में दी रिपोर्ट में मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के मुरकुछू निवासी उमेशलाल पुत्र तना आदिवासी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी सुविता की अचानक तबीयत बिगडऩे पर 27 मई को इलाज के लिये उम्मेद अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर बाद में उसकी मौत हो गई। आशंका है कि उसे दिल का दौरा पड़ा होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

   

सम्बंधित खबर