94 विशेष सर्वेक्षण कर्मियो को आयुक्त व विधायक ने नियोजन पत्र वितरण किया

सहरसा-नियोजन पत्रसहरसा-नियोजन पत्र

सहरसा,03 जुलाई (हि.स.)। स्थानीय प्रेक्षा गृह में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अंतर्गत विशेष सर्वेक्षण के तहत चयनित कर्मियो को आयुक्त कोशी प्रमंडल,विधायक, जिलाधिकारी द्वारा नियोजन पत्र का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर नीलम चौधरी, आयुक्त कोशी प्रमंडल ने नव चयनित कर्मियो को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि भूमि विवाद संबंधित मामलों का सम्यक निराकरण अति आवश्यक है, जिसमें नव चयनित कर्मियों की भूमिका काफी अहम हेै।अतः यह आवश्यक हेै कि विशेष सर्वेक्षण हेतु चयनित कर्मी निर्धारित कर्त्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करें।

जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि विभागीय प्रावधानों के अनुसार निर्धारित कार्याे का सम्यक निष्पादन नव चयनित कर्मियो का मुख्य उद्धेश्य होना चाहिए। उन्होंने नव चयनित कर्मियो को पूर्ण तत्परता से निर्धारित कार्याे को ससमय निष्पादित करने की सलाह दी है। विधायक आलोक रंजन ने उक्त अवसर पर नव चयनित कर्मियो को बधाई दी एवं विधि सम्मत प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए भूमि विवाद संबंधित मामलों के निराकरण की सलाह दी हेै।

नियोजन पत्र पाने वाले अभ्यर्थी विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी राज कुमार,राहुल कुमार,सुजीत कुमार,विक्रांत कुमार, मनोज कुमार,आनंद प्रकाश,अमृत राज,राम प्रवेश बैठा एवं विशेष सर्वेक्षण कानूनगो राहुल कुमार सिंह,मनीष कुमार,शुभम् कुमार,अजीत कुमार, मो महताब आलम,नीतीश कुमार साहू,राम नारायण साहु तथा विशेष सर्वेक्षण अमीन के रूप में करण कुमार, निरंजन कुमार सिंह,धीरज कुमार सिंह,वर्षा कुमारी, पुष्पा कुमारी,पल्लवी कुमारी,श्रीकांत कुमार सिंह, अमित कुमार,नीतीश कुमार के अलावे विशेष सर्वेक्षण लिपिक पूजा कुमारी,प्रगति कुमारी,पुनीत कुमार,कंचन कुमारी,सुरभि कुमारी,शालिनी कुमारी सोनम कुमारी एवं नीति कुमारी सहित समेकित रूप से कुल 94 विशेष सर्वेक्षण कर्मियो के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया गया।इस अवसर पर डीएम, डीडीसी, एसडीओ, डीसीएलआर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

   

सम्बंधित खबर