नमो घाट पर नमामि गंगे के सदस्यों ने मतदान व स्वच्छता की दिलाई शपथ

वाराणसी, 28 मई (हि.स.)। नमामि गंगे के सदस्यों ने मंगलवार को नमो घाट पर मतदाता जागरुकता और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। कार्यक्रम में घाट पर मौजूद लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। घाट पर स्नान करने वाले लोगों के अलावा तीर्थ पुरोहितों व नाविक समाज को अधिक से अधिक मतदान करने और स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक राजेश शुक्ला ने मीडियाकर्मियों से कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्येक व्यक्ति को पहले मतदान करना चाहिए। इसके बाद ही जलपान करना चाहिए। उन्होंने नागरिकों से अपील किया कि खुद मतदान करें व दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। एक जून को मतदान करने के लिए अन्य लोगों को जागरूक करते हुए बूथ पर ले जाकर मतदान कराएं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पवन

   

सम्बंधित खबर