राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर डा0 अजय पाठक ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए चिकित्सक किए सम्मानित

नाहन, 01 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सिरमौर द्वारा सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने की।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने मौजूद प्रतिभागियों को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि चिकित्सा एक बहुत ही नेक पेशा है। एक चिकित्सक होने के नाते हमारा दायित्व है कि हम मरीजों और जनता के प्रति सम्पूर्ण निष्ठा और सेवा भाव से निस्वार्थ अपनी सेवाएं प्रदान करें। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के लिए चिकित्सक दिवस का विषयवस्तु ’हीलिंग हैंड्स, केयरिंग हार्ट्स” है, सभी चिकित्सक इन्हीं भावों के साथ मानव सेवा हेतु अपने कर्तव्य का निर्वाह करें।

इस अवसर पर उन्होंने ई-संजीवनी एवं गैर संचारक रोग नियंत्रण कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डा0 रजत गर्ग, डा0 निखिल गर्ग, डा0 अभिषेक, डा0 कृतिका, डा0 राहिला व डा0 वसुधा को पुरस्कार व प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

डा0 अजय पाठक ने हाल ही में चूडधार में फंसे हुए सैलानियों के लिए चलाए गए बचाव अभियान के दौरान आपातकालीन मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाने वाली मेडिकल टीम में डा0 शालिनी नेगी, कुलदीप, जगदीश चंद व विनोद को भी सम्मानित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ जितेंद्र/सुनील

   

सम्बंधित खबर