बेटियों ने बढ़ाया नर्सिंग महाविद्यालय का गौरव

जोधपुर, 28 मई (हि.स.)। बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रही हैं। हर क्षेत्र में बेटियां बेटों से एक कदम आगे हैं। राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय की दो होनहार छात्राओं ने कड़ी मेहनत और लगन से भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित होकर न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जोधपुर सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर दिखाया है।

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश तेतरवाल ने बताया कि महाविद्यालय की छात्राओं निहारिका चौधरी एवं आकांक्षा सोलंकी का चयन भारतीय सेना में बतौर लेफ़्िटनेंट के पद पर हुआ हैं। निहारिका महाविद्यालय से वर्ष 2023 व आकांक्षा ने वर्ष 2022 में बीएससी नर्सिंग का कोर्स पूर्ण किया। कोर्स पूर्ण करने के पश्चात इन्होंने अपना ध्येय मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज़ में चयन होकर सेना में सेवा का रखा। कठोर मेहनत एवं दृढ़ निश्चय के परिणाम स्वरूप सेना में चयन के लिए कठिन चरणों को पार कर दोनों का चयन मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज़ में लेफ़्िटनेंट रैंक पर हुआ। निहारिका चौधरी को बेस हॉस्पिटल लखनऊ व आकांक्षा को कमाण्ड हॉस्पिटल कोलकाता में नियुक्ति मिली हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा दोनों होनहार छात्राओं का मुंह मीठा करवाकर सम्मान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर