पंजाब पुलिस ने पांच किलो हेरोइन बरामद की, पाकिस्तानी नशा तस्करों के संपर्क में था लक्खा

अमृतसर, 02 जुलाई (हि.स.)। अमृतसर पुलिस ने 5 किलो हेरोइन बरामद करने के साथ खेमकरन के लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा को गिरफ़्तार करके सरहद पार नशीले पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।

पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मंगलवार को बताया कि हेरोइन की खेप बरामद करने के अलावा पुलिस टीमों ने एक मोटर साइकिल भी ज़ब्त की है, जिस पर तस्कर सवार था। डीजीपी ने बताया कि लखविंदर लक्खा पाकिस्तान अधारित नशा तस्कर अली के सीधे संपर्क में था। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान से नशीले पदार्थों की खेप मंगवाने के लिए ड्रोन का प्रयोग किया जा रहा था।

उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों को ठोस सूचना मिली थी कि नशा तस्कर लखविंदर लक्खा ने नशीले पदार्थों की खेप हासिल की है और इसको खेमकरन से अमृतसर डिलीवर करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस पर एडीसीपी सीटी-2 अभिमन्यु राणा के नेतृत्व में सीआईए-2 की पुलिस टीमों ने जाल बिछाया। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में एक मामला अमृतसर के थाना इस्लामाबाद में दर्ज कर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनीत

   

सम्बंधित खबर