चक्रवात के कारण लमडिंग-बदरपुर पहाड़ी सेक्शन में रद्द, आंशिक रद्द और पुनर्निर्धारित की गई ट्रेनें

गुवाहाटी, 28 मई (हि.स.)। चक्रवाती प्रभाव के कारण पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के लमडिंग मंडल के अंतर्गत न्यू हाफलंग-जाटिंगा लामपूर सेक्शन और डिटकछड़ा यार्ड के मध्य जल जमाव को देखते हुए ट्रेनों को निम्नानुसार रद्द, आंशिक रद्द और पुनर्निर्धारित किया गया है।

पूसीरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची जे ने आज बताया कि रद्द की गयी ट्रेनों में 29 मई को रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 15615 (गुवाहाटी- सिलचर) एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 15888/15887 (गुवाहाटी-बदरपुर-गुवाहाटी) टूरिस्ट एक्सप्रेस, 30 मई को रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 13173 (सियालदह-अगरतला) कंचनजंघा एक्सप्रेस, 31 मई को रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12503 (एसएमवीटी बेंगलुरु-अगरतला) हमसफर एक्सप्रेस शामिल हैं।

आंशिक रद्द ट्रेनों में 28 मई को शुरू हुई ट्रेन संख्या 15616 (सिलचर- गुवाहाटी) एक्सप्रेस की यात्रा संक्षिप्त गंतव्य दामछड़ा तक जाएगी और दामछड़ा एवं गुवाहाटी के बीच रद्द रहेगी। 28 मई को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 15618 (दुल्लभछड़ा- गुवाहाटी) एक्सप्रेस संक्षिप्त गंतव्य बराईग्राम जंक्शन तक जाएगी और बराईग्राम एवं गुवाहाटी के बीच रद्द रहेगी। 28 मई को शुरू हुई ट्रेन संख्या 13174 (अगरतला- सियालदह) कंचनजंगा एक्सप्रेस की यात्रा संक्षिप्त गंतव्य धर्मनगर तक जाएगी और धर्मनगर एवं सियालदह के बीच रद्द रहेगी। 27 मई को शुरू हुई ट्रेन संख्या 13175 (सियालदह-अगरतला) कंचनजंगा एक्सप्रेस की यात्रा संक्षिप्त गंतव्य न्यू हाफलंग तक जाएगी और न्यू हाफलंग एवं अगरतला के बीच रद्द रहेगी। 28 मई को शुरू हुई ट्रेन संख्या 12504 (अगरतला- एसएमवीटी बेंगलुरु) हमसफर एक्सप्रेस की यात्रा संक्षिप्त गंतव्य बदरपुर तक जाएगी और बदरपुर एवं एसएमवीटी बेंगलुरु के बीच रद्द रहेगी।

26 मई को शुरू हुई ट्रेन संख्या 12519 (लोकमान्य तिलक टर्मिनस- अगरतला) एक्सप्रेस की यात्रा संक्षिप्त गंतव्य माइबांग तक जाएगी और माइबांग एवं अगरतला के बीच रद्द रहेगी। 27 मई को शुरू हुई ट्रेन संख्या 15625 (देवघर- अगरतला) एक्सप्रेस की यात्रा संक्षिप्त गंतव्य गुवाहाटी तक जाएगी और गुवाहाटी एवं अगरतला के बीच रद्द रहेगी।

पुनर्निर्धारित ट्रेनों में 28 मई को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 12516 (सिलचर-कोयंबत्तूर जंक्शन) एक्सप्रेस 19:15 बजे के बजाय पुनर्निर्धारित समय 29 मई को 08:00 बजे किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/प्रभात

   

सम्बंधित खबर