आसमान से बरसती आग से बचाव को ठेलों पर लगाए कूलर

alwaraalwaraalwara

अलवर, 29 मई (हि.स.)। आसमान से आग बरस रही है। इस आग से बचने के लिए इंसान तरह-तरह के जतन कर रहा है। इस तपती आग से बचने के लिए शहर के अग्रसेन सर्किल स्थित सब्जी मंडी के बाहर लगी फल सब्जी की अधिकतर ठेलियों पर दुकानदारों ने कूलर लगा लिए हैं। दुकानदारों का कहना हैं कि कमाई के लिए सारा दिन इस धूप में खडे हैं। इस से बचाव के लिए कूलर लगाया गया हैं, जिस कारण थोड़ी राहत मिल पाती हैं। इसका रोजाना बिजली यूनिट के हिसाब से खर्चा दिया जाता हैं। अलवर जिले में इन दिनों तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस तक चल रहा हैं।

चाहन चालकों के लिए लगाया टेंट

अन्य शहरों की तर्ज पर अलवर में सिंहद्वार टेंट किराया व्यापार समिति की ओर से शहर के बिजली घर चौराहे पर वाहन चालकों के लिए टेंट लगाया गया हैं ताकि ट्रेफिक रेड लाइट होने पर वाहन चालक तपती धूप से बचने के लिए इसके नीचे खड़ा हो जाये। यह व्यवस्था अन्य चौराहों पर भी की जा रही हैं। इस बीय ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा दोपहर 12 से 4 बजे तक ट्रैफिक लाइट चौराहों पर बंद कर दी गई हैं।

हिन्दुस्था समाचार / मनीष/संदीप

   

सम्बंधित खबर