डायमंड हार्बर की जनसभा से ममता ने पीएम मोदी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप

कोलकाता, 29 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान से पहले पश्चिम बंगाल में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत हमले किए हैं। डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले मटियाब्रुज इलाके में अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी के समर्थन में उन्होंने जनसभा की। मंच पर अभिषेक को पास में रखकर ममता ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो अपना घर नहीं चल पाया वह देश क्या चलाएगा। वे केवल झूठ बोलते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ''मोदी सरकार को बदलना बहुत जरूरी है। हमें भी कई बार धमकाया जाता है, लेकिन हमें धमकी देकर कुछ नहीं किया जा सकता। हम लड़ सकते हैं। वे कहते हैं कि मुझे गिरफ्तार कर लेंगे। अभिषेक को भी गिरफ्तार करने की धमकी देते हैं। गिरफ्तार करके दिखाओ।''

मेटियाबुरुज में ममता ने कहा, ''अगर तृणमूल का कोई चोर है तो साबित करें। लेकिन हमें धमकी देकर कुछ नहीं किया जा सकता। हम लड़ सकते हैं।”

ममता बनर्जी ने चेतावनी देते हुए कहा, ''देखते हैं कौन मजबूत है। हम शिक्षक भर्ती मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट गये हैं। मेरे लिए हर कोई बराबर है। भले ही तृणमूल कांग्रेस खत्म हो जाए, जब तक माकपा-कांग्रेस-भाजपा गठबंधन रहेगा, मैं बंगाल में माकपा-कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं करूंगी। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर