मोदी सरकार के 10 साल पूरा होने पर मां गंगा की आरती, मांगा आशीर्वाद

वाराणसी,30 मई (हि.स.)। केंद्र की मोदी सरकार के दस साल पूरा होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को नमामि गंगे के सदस्यों ने अहिल्याबाई घाट पर मां गंगा की आरती उतारी । सदस्यों ने दस सालों में दस प्रमुख योजनाओं से भारत के विकास में बड़ा योगदान दे रही मोदी सरकार के लिए बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से आशीर्वाद मांगा । भगवान भाष्कर और मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर आत्मनिर्भर और आरोग्य भारत के लिए गुहार लगाई । सुशासन और गरीब कल्याण के लिए सरकार की कटिबद्धता के लिए गंगा को भोग, प्रसाद, फल अर्पित किया गया । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व ने आर्थिक विकास, सामाजिक कल्याण और तकनीकी प्रगति पर जोर देने वाली कई आर्थिक और सामाजिक योजनाओं की शुरुआत की। जिनसे विकास को गति मिल रही है। भारत समृद्धि की ओर बढ़ रहा है । राजेश शुक्ला ने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में दस प्रमुख योजनाएं जिसमें मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्मार्ट सिटी मिशन, वंदे भारत एक्सप्रेस, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, स्किल इंडिया, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भारत की विकास यात्रा में बड़ा योगदान कर रहे हैं । इससे देश समृद्ध हो रहा है । कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह, सोहन सिंह, नरेंद्र बाजपेयी, संजय कुमार, संतोष सिंह, रमेश चौहान आदि ने भागीदारी की।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

   

सम्बंधित खबर