500 के नोट का खुदरा कराने के नाम पर बदमाशों ने उड़ाए लाखों रुपए

₹500 खुल्ला कराने के नाम पर बदमाशों ने उड़ाए लाखों रुपए

हुगली, 01 जुलाई (हि.स.)। 500 के नोट खुदरा कराने के नाम पर बदमाशों ने लाखों रुपये उड़ा लिए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हुगली जिले के शेवड़ाफूली हाट-बाजार इलाके में हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सोमवार को श्रीरामपुर थाने के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर घटना की जांच कर रही है। आरोपितों के पहचान की कोशिश जारी है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, जिसके दुकान में घटना हुई, उस कारोबारी का नाम संदीप भगत है। घटना के वक्त व्यवसायी संदीप भगत दुकान में नहीं थे। उनका एक कर्मचारी दुकान में था। शाम के समय एक युवक चेहरे पर मास्क लगाकर दुकान में दाखिल हुआ। बाहर कोई इंतज़ार कर रहा था। उसने दुकान के कर्माचारी से 500 का खुदरा देने को कहा। जब दुकान का कर्मचारी कैश बॉक्स निकालने में व्यस्त था, तभी दो बदमाशों ने उसकी अनभिज्ञता का फायदा उठाया और बैग में लाखों रुपये भर दिए। भरे बाजार में इस तरह की घटना से व्यापारी भयभीत हैं। घटना के बाद पीड़ित दुकानदार ने श्रीरामपुर थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर