संदिग्ध परस्थितियों में ट्रक चालक की मौत

विजयपुर। स्टेट समाचार 
 सांबा थाना अधिकार क्षेत्र नड़ बाजार में बीती रात को संदिग्ध परस्थितियों में अपने ही ट्रक में सोए एक कश्मीरी ट्रक चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान फारूख अहमद पुत्र अब्दुल अहद मीर निवासी हचुलपुरा जिला बारामूला कश्मीर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार ट्रक नंबर जेके05ई-ंउचय9615 को पंजाब से लोड़ करके कश्मीर की ओर जा रहे ट्रक चालक ने रात को नड़ बाजार में सडक़ के किनारे ट्रक को खड़ा किया और वो सो गया। जब वो सुवह काफी देर तक नहीं उठा तो स्थानीय दुकानदारों ने उसे उठाने का प्रयास किया तो वो नहीं उठा तो मामले की जानकारी सांबा पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम पहुंची और पाया कि फारूख अहमद की मौत ह चुकी है। पुलिस ने शव की जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू जिला अस्पताल सांबा के शवगृह में पहुंचाया और मृतक के परिजनों को भी मामले कीजानकारी दी। पुलिस ने इस सबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।

   

सम्बंधित खबर