बारिश के बावजूद बंगाल में कम नहीं हो रही गर्मी

कोलकाता, 30 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में रात भर हुई लगातार बारिश के बावजूद गर्मी कम नहीं हो रही है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी कोलकाता में 53.6 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई है। इसकी वजह से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से दो डिग्री कम है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्से में तापमान 27 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। आज भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और सारा दिन बिजली कड़कने के साथ बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी कोलकाता में 53.6 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई है। बंगाल के अन्य जिलों में भी बारिश हुई है जिसके कारण गर्मी हल्की कम तो जरूर हुई है लेकिन उमस के कारण लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर