गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग आयुक्त ने चीनी मिलों के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

चीनी मिल के बकाया गन्ना भुगतान न करने पर जताई नाराजगी

हरिद्वार, 1 जुलाई (हि.स.)। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग आयुक्त चंद्र सिंह धर्मशक्तु ने हरिद्वार व देहरादून चीनी मिलों, सहकारी गन्ना विकास समितियों, गन्ना विकास परिषद के अधिकरियों के साथ लक्सर चीनी मिल में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में इकबालपुर चीनी मिल पर बकाया भुगतान को लेकर नाराजगी जताई तथा किसानों का बकाया भुगतान शीघ्र किए जाने के निर्देश दिए। चीनी मिल पर इसी पेराई सत्र का 18 करोड़ तथा पेराई सत्र 2018-19 का 106 करोड़ बकाया है।

लक्सर चीनी मिल में आयोजित बैठक में पेराई सत्र 2024-25 के लिए गन्ना सर्वेक्षण, जांच कार्य की जोनवार प्रगति की समीक्षा की गयी तथा 30 जुलाई तक समस्त सर्वेक्षण कार्य पूरा किए जाने की निर्देश दिए। गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर उन्होंने लक्सर चीनी मिल द्वारा किसानों का समस्त भुगतान करने पर खुशी जतायी। साथ ही गन्ना भुगतान के मामले में सबसे पीछे चल रही इकबालपुर चीनी मिल को कड़ी चेतावनी देते हुए 15 जुलाई तक गन्ना भुगतान किए जाने की निर्देश दिए। 15 जुलाई तक भुगतान नहीं करने पर कार्यवाही की चेतावनी दी। इकबालपुर चीनी मिल पर इसी सत्र का 18 करोड़ तथा पेराई सत्र 2018-19 का 106 करोड़ बकाया चल रहा है।

बैठक में पेराई सत्र 2024-25 हेतु गन्ना सर्वेक्षण की मिल वार प्रगति की समीक्षा के साथ ही विगत पेराई सत्र के सापेक्ष गन्ना क्षेत्रफल में वृद्धि, कमी एवं क्षेत्रफल घटने के कारणों की समीक्षा की। गन्ना सर्वेक्षण कार्य के दौरान प्राप्त समस्याओं एवं उनके निराकरण हेतु की गई कार्यवाही व सुझाव, मानसून सत्र, अतिवृष्टि के दृष्टिगत जलभराव वाले क्षेत्रों में गन्ना सर्वेक्षण कार्य की अब तक की प्रगति की स्थिति को जाना। गन्ना सर्वेक्षण कार्य की जांच मे पायी गयी अनियमितताओं के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई तथा गन्ना सर्वेक्षण का डाटा चीनी मिलों व विभाग स्तर पर सुरक्षित रखे जाने के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी।

बैठक में संयुक्त गन्ना आयुक्त हिमानी पाठक, सहायक चीनी आयुक्त सुप्रिया मोहन, लक्सर चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक एसपी सिंह, गन्ना प्रबंधक डॉक्टर बी एस तोमर व पवन ढींगरा तथा ज्वालापुर, लक्सर, इकबालपुर, लिब्बरहेडी, डोईवाला सहकारी गन्ना विकास समितियों के सचिव तथा गन्ना विकास परिषदों के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। गन्ना आयुक्त द्वारा इस दौरान चीनी मिल परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/दधिबल

   

सम्बंधित खबर