ड्रग्स समेत दो तस्कर गिरफ्तार

ड्रग्स समेत दो गिरफ्तारड्रग्स समेत दो गिरफ्तारड्रग्स समेत दो गिरफ्तारड्रग्स समेत दो गिरफ्तारड्रग्स समेत दो गिरफ्तारड्रग्स समेत दो गिरफ्तारड्रग्स समेत दो गिरफ्तारड्रग्स समेत दो गिरफ्तारड्रग्स समेत दो गिरफ्तारड्रग्स समेत दो गिरफ्तारड्रग्स समेत दो गिरफ्तारड्रग्स समेत दो गिरफ्तारड्रग्स समेत दो गिरफ्तारड्रग्स समेत दो गिरफ्तारड्रग्स समेत दो गिरफ्तारड्रग्स समेत दो गिरफ्तारड्रग्स समेत दो गिरफ्तारड्रग्स समेत दो गिरफ्तारड्रग्स समेत दो गिरफ्तारड्रग्स समेत दो गिरफ्तार

गुवाहटी, 01 जून (हि.स.)। गुवाहाटी की फैंसी बाजार पुलिस की टीम ने ड्रग्स समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि पलटन बाजार थाना क्षेत्र के फैंसी बाजार पुलिस चौकी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चला कर ड्रग्स के कारोबार में शामिल को तस्करों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान विश्वजीत बोरा (24) और राहुल अली (18) के रूप में की गई है। गिरफ्तार दोनों आरोपितों के पास से 16 प्लास्टिक की सीसी में भरकर रख गए हेरोइन बरामद किया गया है। जिसका वजन लगभग 18.67 ग्राम आंका गया है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्करों से सघन पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर