भीषण गर्मी में सार्वजनिक स्थलों पर बेजुबान पशु व पक्षियों के लिये नगर निगम ने बनायी नांद

नादनादनादनादनादनादनादनादनादनादनाद

-नगर आयुक्त ने की पशु पक्षियों तथा निराश्रित जंतुओं के लिए सर्वजन करें पेयजल में सहयोग की अपील

गाजियाबाद,01 जून (हि.स.)। भीषण गर्मी व बढ़ते तापमान से न केवल इंसान बल्कि बेजुबान पशु व पक्षियों का भी हाल बेहद बुरा है। ऐसे में गाजियाबाद नगर निगम ने सार्वजनिक स्थानों पर नाद बनाई हैं, ताकि बेजुबान पशु व पक्षी भीषण गर्मी में अपनी प्यास बुझा सकें। साथ ही गौशाला में पंखों तथा कूलर की व्यवस्था की गई है । गोवंशों को गर्मी से राहत देने के लिए दिन में दो बार उनको स्नान भी कराया जा रहा है। इसको लेकर नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने निर्देश दिए हैं कि व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त होनी चाहिए।

उन्होंने बताया बाकी कि पशु पक्षियों तथा निराश्रित जंतुओं के लिए भी सार्वजनिक स्थलों पर नाद बनवाकर पानी की व्यवस्था कराई गई है, सर्वजन से भी नगर आयुक्त ने निराश्रित जंतुओं के लिए पानी की व्यवस्था की अपील की हैl

उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. अनुज ने बताया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में सार्वजनिक स्थलों पर नाद बना कर पेयजल जीव जंतुओं के लिए रखा गया है, सभी जोन के अंतर्गत ये कार्य कराया गया है, जिससे पशु पक्षियों तथा निराश्रित जंतुओं को पानी की प्राप्ति हो सके, गाजियाबाद नगर निगम जलकल विभाग द्वारा राहगिरियों के लिए भी वाटर एटीएम तथा पियाऊ के माध्यम से पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है। पेड़ पौधों में भी नियमित सिंचाई का कार्य कराया जा रहा है, कई सामाजिक संस्थाएं भी गर्मी के दौरान पियाऊ लगाकर सहयोग कर रही हैंl

नगर आयुक्त ने महाप्रबंधक जल, प्रभारी उद्यान को मुख्य रूप से पेयजल की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर