सड़क दुर्घटना में एक की मौत

अलीपुरद्वार,1 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। आज से मैं कन्या व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शनिवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 के कठलतला इलाके की है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एक पिकअप वैन असम जा रही थी। तभी कठलतला इलाके में वैन का पहिया पंचर हो गया। जिसके बाद चालक सड़क के किनारे वैन को खड़ा कर जैसे नीचे उतरा पीछे से आ रही आम से लदी एक लॉरी ने पिकअप वैन चालक को टक्कर मार दी। वहीं, लॉरी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। जिससे लॉरी चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आनन-फानन में पिकअप वैन चालक को कामाख्यागुड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, दूसरी ओर, लॉरी चालक को भी गंभीर हालत में अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेजा गया। जहां वे चिकित्साधीन हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /सचिन

   

सम्बंधित खबर