मोतिहारी पुलिस ने 57 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार

-तस्करी में प्रयुक्त चारपहिया वाहन जब्त।

पूर्वी चंपारण,02 जून (हि.स.)। पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर मोतिहारी पुलिस ने मुफसिल थाना क्षेत्र के भितहा एक गैरेज से चारपहिया वाहन पर लदा 57.02 किलो ग्राम गांजा जब्त किया है।

गांजा महिंद्रा क्वांटो गाड़ी पर लदा था जो भितहा के वकील मियां के गैरेज में खड़ा किया गया था। मौके से गैरेज का मालिक वकील मिया , विकास यादव एवं शिवहर जिले के श्यामपुर भटहा का भूटन सहनी को गिरफ्तार किया गया है।

तीनो तस्करों के पास से चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है,जिसका कॉल डिटेल्स खंगाला जा रहा है। इस मामले में मुफसिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में डीएसपी सदर 2 जितेश पांडेय , थानाढ्यक्ष मुफसिल मनीष कुमार , साइबर सेल के इंसेक्टर अनुज कुमार पांडेय , अमित कुमार सिंह , निर्भय कुमार , एसआई श्रीकांत चौहान , नित्यानन्द दुबे , चिरजीवी सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर