नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार पर बोला हमला

-मारपीट में कई लोग घायल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

हमीरपुर, 02 जून (हि.स.)। राठ कोतवाली क्षेत्र के इटाइल गांव में दो पक्षों के बीच पनपी पुरानी रंजिश के बीच लगातार खूनी संघर्ष हो रहा है। मामूली विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था, जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण करते हुए मामले में कार्रवाई की थी। इसके बाद उसी रंजिश के चलते रविवार को लाठी डंडों से लैस लगभग आधा दर्जन नकाबपोश दबंगों ने घर में घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट कर तीन लोगों को घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची राठ कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों का राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है। वहीं पीड़ित व्यक्ति ने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

राठ कोतवाली क्षेत्र के इटाइल गांव के निवासी मुन्ना पुत्र कृपा ने रविवार को राठ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि अपने घर पर पूजा करके वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठा हुआ था, उसी दौरान गांव के ही लगभग आधा दर्जन दबंग पुरानी रंजिश के चलते उसके घर में घुस आए और लाठी डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई करने लगे। बताया कि उसके साथ मारपीट होता देख उसका भतीजा निरपत पुत्र दुलीचंद व सीमा पत्नी खूबचंद्र के अलावा परिवार के अन्य सदस्य उसे बचाने के लिए दौड़े तो उक्त सभी दबंगों ने उसके भतीजे निरपत और बहु सीमा के अलावा परिवार के अन्य सभी सदस्यों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर की। बताया कि उसने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है तथा मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज//विद्याकांत

   

सम्बंधित खबर