पुराने टायरों में लगी आग से दुकान व ढाबा जलकर खाक

कानपुर, 02 मई (हि.स.)। पनकी थाना क्षेत्र में मौरंग मंडी में स्थित पंचर बनाने वाली दुकान एवं ढाबा में रविवार को आग लगने से पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हालांकि अग्निशमन दल के कर्मचारी सात दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और किसी तरह आग काबू पा लिया। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।

सहायक पुलिस आयुक्त पनकी तेज बहादुर ने बताया कि पनकी क्षेत्र में स्थित मौरंग मंडी के पास पंचर बनाने वाले की दुकान के पास रखे हुए पुराने टायरों में आग लग गई थी। जिसकी चपेट में आने से बगल में स्थित छप्परनुमा पंचर की दुकान और एक ढाबा में आग फैल गई। सूचना पर पनकी थाने की पुलिस और अग्निशमन दल के कर्मचारी 7 दमकल की गाड़ियां लेकर पहुंचे। भीषण आग पर काबू पाने में कामयाब हो गए। आग से पंचर की दुकान और ढाबा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर