छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी की महतारी वंदन योजना की चौथी किस्त

रायपुर , 2 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल अबतक छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार की फ्लैशीप महतारी वंदन योजना के तीन क़िस्त जारी कर चुकी है। वहीं आज रविवार को साय सरकार ने महतारी वंदन योजना की चाैथी किस्त भी जारी कर दी है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के तहत राज्य की लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए की सहायता राशि दी जा रही है ताकि महिलाओं का आर्थिक स्तर ऊपर उठाया जा सके। इस योजना के तहत करीब 70 लाख से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया था जिसके बाद पात्र महिलाओं के नाम महतारी वंदन योजना के लाभार्थी लिस्ट में 1 मार्च 2024 को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र

   

सम्बंधित खबर