जगदलपुर : बस्तर चेंबर ऑफ कामर्स चुनाव हेतु अधिकारी नियुक्त, 20 जुलाई तक होगी सदस्यता

जगदलपुर, 2 जून (हि.स.)। बस्तर चेंबर ऑफ कामर्स के महामंत्री विमल बोथरा ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि चेंबर का चुनाव अगस्त में होगा। अगस्त में कौन सी तारीख में चुनाव होंगे अभी यह तय नहीं किया गया है, लेकिन यह तय कर दिया है कि चेंबर का चुनाव अगस्त में ही होगा। इसके साथ ही चुनाव अधिकारी के तौर पर अधिवक्ता संतोष मिश्रा को भी नियुक्त कर दिया गया है।

विमल बोथरा ने बताया कि चेंबर की कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि उनके तीन साल का कार्यकाल विधिवत पूरा हो गया है और एक स्वस्थ परंपरा को कायम करते हुए आगमी तीन सालों के लिए तय समय में चेंबर का चुनाव आयोजित होना चाहिए। कार्यकारिणी के निर्णय के बाद अगस्त में चुनाव आयोजित करने का निर्णय लिया और चुनाव अधिकारी का भी चयन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि चेंबर के चुनाव में चेंबर के सक्रिय सदस्यों को मतदान का अधिकार है, ऐसे में सदस्यता अभियान भी शुरू करने का निर्णय लिया गया है। चेंबर के वर्तमान सदस्य व ऐसे नये कारोबारी जो चेंबर से जुड़ना चाहते हैं, वे 20 जुलाई तक सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। पुराने सदस्यों को सदस्यता का नवीनीकरण करवाना होगा तो वहीं नए कारोबारी जो सदस्य बनना चाहते हैं उन्हें सदस्यता लेनी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर