बाल्मीकिय श्रीराम कथा कार्यालय का हुआ उद्घाटन

हरिद्वार, 02 जून (हि.स.)। ब्रह्मर्षि डॉ रामविलास दास वेदांती महाराज के मुखारविंद से 05 से 13 जून तक संगीतमयी श्रीमद् बाल्मीकिय श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले रविवार को प्रेमनगर आश्रम के सभागार में बाल्मीकिय श्रीराम कथा कार्यालय का उद्घाटन किया गया।

पं. विपिन शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान गणेश, माता लक्ष्मी सहित सभी देवी-देवताओं पूजन संपन्न कराया। रामायण कलश की स्थापना के साथ श्रीराम कथा आयोजन मंडल समिति के सदस्यों को कथा की सफलता के लिए समर्पित होकर कार्य करने का संकल्प दिलाया।

इस मौके पर हरिद्वार पहुंचे वशिष्ठ भवन पीठाधीश्वर डॉ राघवेश दास वेदांती महाराज ने कहा कि श्री राम कथा का श्रवण मात्र करने से ही लोग लोक-परलोक सुधर जाते हैं। कलयुग में राम-नाम का जाप ही मुक्ति का सबसे बड़ा मंत्र है और सत्संग में बैठकर रामकथा का श्रवण परम आनंद की प्राप्ति का मार्ग है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को डॉ रामविलास दास वेदांती महाराज भी हरिद्वार पहुंच रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर