टॉय ट्रेन के धक्के से युवक की मौत

कार्शियांग, 12 जून (हि.स.)। कार्शियांग में टॉय ट्रेन के धक्के से बुधवार को एक युवक की मौत हो गई है। मृतक का नाम सूर्या रावत (18) है। वह कार्शियांग का निवासी था।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर को कार्शियांग रेलवे स्टेशन पर हुई है। जब युवक टॉय ट्रेन के चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक कार्शियांग रेलवे स्टेशन पर खड़ा था। पटरी पार करते समय युवक टॉय ट्रेन से टकरा गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर कार्शियांग पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए कार्शियांग महकमा अस्पताल भेज दिया। कार्शियांग पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर