पुलिस ने दबोचा स्कूटी चोर

हरिद्वार, 02 जून (हि.स.)। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक दुपहिया वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चोरी की स्कूटी बरामद की है।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के हरिलोक निवासी आकांशा काम्बोज पत्नी ऋषभ काम्बोज ने 22 मई को ई-एफआईआर के माध्यम से अपनी स्कूटी 21 मई को चोरी हो जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मुकदमा दर्ज होने के बाद चोर की तलाश में जुट गई थी। चोर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। रविवार को चेकिंग के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर सराय रोड के पास से चोर को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी की स्कूटी भी बरामद कर ली। पकड़े गए आरोपित का नाम आजम पुत्र अनवर निवासी कैथवाड़ा, ज्वालापुर, हरिद्वार हाल निवासी गायत्री बिहार सराय निकट होटल आशियाना, ज्वालापुर हरिद्वार है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर