लगातार प्रदर्शन के कारण संदेशखाली में रविवार से धारा 144 लागू

बशीरहाट, 02 जून (हि.स.)। उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र के संदेशखाली में शनिवार को मतदान के दौरान शुरू हुई अशांति लगातार जारी है। इलाके में लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर संदेशखाली के कुछ इलाकों में रविवार सुबह से कई जगहों पर धारा 144 जारी कर दी गई है।

प्रशासन के मुताबिक, न्याजात पुलिस स्टेशन के तहत चार नंबर ग्राम पंचायतों के सरबेरिया, अगरहाटी, बोयरामारी समेत 17 जगहों पर धारा 144 जारी की गई है। यह रविवार सुबह छह बजे से मंगलवार सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को मतदान के दौरान ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी जिसके बाद माहौल और गरमा गया। इसी बीच एक पुलिसकर्मी की भी जमकर पिटाई कर दी गयी। फिलहाल उनका कैनिंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। हिन्दुस्थान समाचार /गंगा

   

सम्बंधित खबर